बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की एक गाड़ी ने ट्रैफिक डीएसपी को टक्कर मार दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत यह रही कि डीएसपी की जान बच गई। अन्य पुलिसकर्मियों ने समय रहते काफिले की गाड़ी को हाथों से रोक लिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी पीछे से आ रही थी। उसी समय मौके पर ट्रैफिक डीएसपी तैनात थे। इसी दौरान काफिले की एक गाड़ी ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गिर पड़े। इससे पहले कि गाड़ी उनके ऊपर चढ़ती, मौके पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मियों ने दौड़कर वाहन को रोक लिया।
बताया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर संगत के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वे दीदारगंज स्थित बाजार समिति में बनाए गए ‘प्रकाश पुंज’ के पास पहुंचे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री ने इतना जरूर कहा कि आयोजकों ने अच्छी व्यवस्था की है और सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे बेहतर व्यवस्था संभव नहीं हो सकती थी।
