राजस्थान के अलवर से भाजपा सांसद महंत बालकनाथ  रविवार को एक हादसे का शिकार होते-होते बचे। राजस्थान में एक कार्यक्रम से लौट रहे महंत जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे उसका नियंत्रण खो गया और हेलिकॉप्टर हवा में चक्कर काटने लगा। हालांकि कुछ देर बाद  बिना किसी दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर ने सही उड़ान भरी।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उड़ान भरने के कुछ सेकंड के बाद ही धरती से कुछ मीटर ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर लगातार गोल-गोल घूमने लगा। हेलिकॉप्टर को हवा में घूमता देख नीचे खड़े लोग चिंता में पड़ गए। इसके बाद जब हेलिकॉप्टर सही सलामत हवा में उड़ान भर सका तो लोगों ने राहत की सांस ली।

 पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बालकनाथ लाडपुर के सोमनाथ मंदिर में एक कार्यक्रम में भाग लेने कि लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए थे।गौरतलब है कि बालकनाथ ने लोकसभा चुनाव ने 7.6 लाख वोटों के साथ चुनाव जीता था।