उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करने के फैसले पर समाजवादी पार्टी ने बसपा पर हमला बोला है। सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि यह तो स्वभाविक है क्योंकि दोनों के बीच में दोस्ती है। उन्होंने यह भी कहा कि रामजी गौतम तो राज्यसभा में गए ही भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछली राजनीति हुई है, बसपा का फैसला उसके हिसाब से ही है। बहुजन समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी की मदद करने में लगी है।
सपा नेता ने कहा, “चाहे जम्मू-कश्मीर का मामला रहा हो या सीएए-एनआरसी का मामला रहा हो। बहुत सारी चीजें आईं, जिन पर बसपा ने भाजपा का समर्थन किया। तो उन लोगों के जैसे पुराने ताल्लुकात गिव एंड टेक के रहे हैं, एक-दूसरे की मदद करने वाले छोटे भाई- बड़े भाई वाले थे, वो अब भी जारी हैं।”
उदयवीर सिंह ने यह भी कहा कि शायद बसपा की कोई मजबूरी हो जो वो ऐसा कर रही है। उन्होंने कहा, “स्पष्ट दिख रहा है बहुजन समाज पार्टी हर कदम पर बीजेपी की मदद कर रही है और हर हां में हां मिला रही है। कोई राजनीतिक मजबूरी है या व्यक्तिगत परेशानी है या कोई और बात है तो वो, बसपा के लोग ही बता पाएंगे क्योंकि इस समय देश में ईडी का भी काफी प्रकोप है।”
सपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि रामजी गौतम राज्यसभा में गए ही भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से थे। उन्होंने कहा कि उस वक्त बसपा के पास 10 वोट भी नहीं थे और बीजेपी ने समर्थन किया तब वो गए। लगातार ये दोस्ती चल रही है। विधानसभा चुनाव में भी दोनों दलों का एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर देखने को मिला था। अब बीजेपी के हर फैसले के साथ बसपा है।