विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ‘लव जिहाद’ पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार (30 जून) को जम्मू में कहा कि विहिप किसी दूसरे धर्म में शादी करने के खिलाफ नहीं है, बल्कि मुस्लिम युवकों के हिंदू लड़कियों से ‘लव जिहाद’ करने का विरोध करता है। बंसल ने यहां कहा कि विहिप किसी दूसरे धर्म में शादी करने के खिलाफ नहीं है। लेकिन एक साजिश चल रही है, जिसके तहत मुस्लिम युवक हिंदू लड़की से शादी करता है और फिर उसकी नादानी का अनुचित फायदा उठा कर अपने धर्म में उसका धर्मांतरण करा देता है। बता दें कि विहिप की दो दिवसीय केंद्रीय प्रबंधन समिति की बैठक के समापन पर पीटीआई भाषा से बात करते हुए बंसल से लव जिहाद के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा हुई थी।

गाय के संरक्षण के लिए अलग मंत्रालय हो-बंसलः विहिप की दो दिवसीय समिति की बैठक की अध्यक्षता विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने की थी। बता दें कि इसमें करीब 225 वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था। बंसल ने इस मौके पर कहा, ‘विहिप की बैठक में गोहत्या के खिलाफ (सरकार से) सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई और हिंदूओं द्वारा पूजी जाने वाली गाय के संरक्षण के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने की हिमायत भी की गई।’ इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर का शीघ्र निर्माण करने की भी मांग की गई है।

National Hindi News, 01 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

गोरक्षक पर हिंसा बंद हो- बंसलः बंसल ने दावा किया कि भीड़ हत्या की घटनाओं को बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है जबकि ऐसी कुछ ही घटनाएं हुई हैं और बाद में इसका कारण कुछ और निकलता है। उन्होंने कहा कि अन्य धर्मों के लोगों को गाय से जुड़ी हिंदूओं की भावना का सम्मान करना चाहिए क्योंकि गाय सबके लिए समान रूप से लाभदायक है। बंसल ने यह भी कहा कि (गायों की सुरक्षा के लिए) अक्सर सड़क पर उतरने वाले गोरक्षक सहित किसी के भी खिलाफ हिंसा की सभी घटनाओं की हम निंदा करते हैं। लेकिन ऐसे में उनके खिलाफ की जाने वाली ज्यादती के बारे में कोई क्यों नहीं बोलता है।

Bihar News Today, 01 July 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

तबरेज अंसारी की हत्या को बताया संदिग्धः बंसल ने यह भी दावा किया कि गोरक्षक पशुओं का संरक्षण करते हैं और उनके द्वारा किसी मुनष्य की जान लेने की कल्पना नहीं की जा सकती। बता दें कि पिछले बुधवार (26 जून) को झारखंड में 24 वर्षीय तबरेज अंसारी की हुई हत्या की घटना का जिक्र करते हुए बंसल ने कहा कि उसकी मौत संदिग्ध नजर आती है। अपराध की किसी घटना को सिर्फ आपराधिक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए। विहिप प्रवक्ता ने यह भी बताया कि दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों के कई मंदिरों की प्रबंध समितियों में ईसाई मिशनरियों को रखे जाने की कथित परंपरा पर भी बैठक में भी चर्चा हुई है। इस पर उन्होंने कहा, ‘धन को सिर्फ हिंदूओं के कल्याण पर खर्च किया जाना चाहिए।’ बता दें कि विहिप ने इस साल देश भर में गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती मनाने का फैसला भी किया है।