संजीव शर्मा
साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआइ जांच का सामना कर रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह जहां बीमारी की दलील देकर अदालत में पेश नहीं हो रहे हैं, वहीं कथित ‘बीमार’ दशा में भी उन्होंने बीती रात डेरे में हुए कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। डेरा प्रमुख के 50वें जन्मदिन के अवसर पर रातभर जहां कार्यक्रमों का दौर चला, वहीं हरियाणा और दिल्ली दरबार के कई भाजपाइयों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर विवादित धर्मगुरु से आशीर्वाद लिया। पंचकूला की सीबीआइ अदालत में डेरा प्रमुख के विरुद्ध साध्वी यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड के केसों की सुनवाई चल रही है। बृहस्पतिवार को साध्वी यौन शोषण मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है जबकि छत्रपति हत्याकांड की सुनवाई 19 अगस्त को होगी। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से डेरा प्रमुख को सिरसा की अदालत के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग से केस की सुनवाई में शामिल होने के निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन राम रहीम बीमारी का बहाना बनाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी अदालत में पेश नहीं हो रहे हैं।
गुरुवार को भी जब डेरा प्रमुख अदालत में पेश नहीं हुए तो उनके वकील ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अदालत से नरम रुख अपनाने की अपील की। दूसरी तरफ डेरा सच्चा सौदा के मीडिया प्रकोष्ठ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि डेरा प्रमुख के जन्मदिवस के अवसर पर 15 अगस्त की रात 12 बजे से ही डेरे में कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया था। कथित तौर पर स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद विवादित धर्मगुरु ने न केवल 51 क्विंटल का केक काटा बल्कि इस समारोह में एक करोड़ प्रशांसकों के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने का भी दावा किया गया है। हरियाणा और पंजाब में होने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में इस डेरे की भूमिका अहम रहती है। एक तरफ डेरा प्रमुख पर फैसले की तलवार लटकी हुई है तो दूसरी तरफ कई नेता और वीआइपी इस कार्यक्रम के गवाह बने।
हरियाणा के शिक्षा और संसदीय कार्यमंत्री रामबिलास शर्मा इस समारोह के आकर्षण का केंद्र बने रहे। विधानसभा चुनाव के दौरान डेरे ने जहां भाजपा की मदद की, वहीं चुनाव के बाद हरियाणा सरकार भी डेरे के प्रति खुला दिल रख रही है। हरियाणा के स्वास्थ्य व खेलकूद मंत्री अनिल विज ने पिछले साल जहां डेरे को अपने निजी कोटे से पचास लाख रुपए का अनुदान दिया था, वहीं रामबिलास शर्मा ने विज को पछाड़ते हुए 51 लाख रुपए का अनुदान देने का एलान कर दिया। यही नहीं डेरे में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद और मीडिया दिग्गज सुभाष चंद्रा, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर, राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा नेता पवन बेनीवाल, कांग्रेसी नेता भूपेश मेहता समेत कई नेताओं ने अपनी हाजिरी लगाई है।

