जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के घर में एक जहरीला सांप घुस गया, जिसके चलते वहां हड़कंप मच गया। सांप को देखते सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए। हालांकि उन्होंने सांप को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे। सांप तेजी से भागता हुआ झाड़ियों में जा छिपा, जिसके बाद वन्‍यजीव संरक्षण टीम को बुलाया गया, जिसने घंटों की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा। बताया जा रहा है कि टीम ने बाद में इस सांप को दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया।

National Hindi News, 12 May 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें 

बता दें कि उमर अब्दुल्ला के घर में गुरुवार को एक जहरीला सांप (वाइपर) घुस आया था। जैसे ही अब्दुल्ला के सुरक्षाकर्मियों पर इसकी नजर पड़ी तो वो सकते में आ गए। इसके बाद उन लोगों ने सांप को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। इस बीच सांप तेजी से भाग कर घर के लॉन की झाड़ियों में छिप गया। बताया जा रहा है कि जो सांप उमर अब्‍दुल्‍ला के घर में घुसा था, वह बेहद जहरीला व खतरनाक था। स्‍थानीय भाषा में इसे ‘गुनस’ कहा जाता है। वन्य जीव संरक्षण विभाग के कर्मचारियों ने काफी देर की मशक्‍कत के बाद इसे पकड़ा और फिर इसे दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया गया। वीडियो में सांप काफी लंबा और खतरनाक नजर आ रहा है।

 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला के घर सांप के घुस आने की भी काफी चर्चा हो रही है। ख़ास बात यह है कि वन्‍य जीव संरक्षण विभाग के जिन कर्मचारियों ने इस जहरीले सांप को पकड़ा, उनमें एक महिला भी शमिल थी, जिसे वीडियो में देखा जा सकता है।