हैदराबाद विश्वविद्यालय में एक दलित स्कोलर की आत्महत्या के लिए विरोध में पंजाब अंबेडकर सेना मूलनिवासी के कार्यकर्ताओं ने मार्च किया और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला जलाया। सेना ने केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री बंडारु दत्तात्रेय को हटाने की भी मांग की है। पुलिस के मुताबिक, सेना के प्रदेश अध्यक्ष हरभजन सुमन की अगुवाई में जिन्हें बसपा का सहयोग है, हरगोविंद नगर के अंबेडकर पार्क से विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। शहर के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 1 पर ट्रैफिक लाइट को पार करने के बाद स्मृति ईरानी का पुतला जलाया। इस दौरान वहां थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक में परेशानी हुई।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और भाजपा की दलित-विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम बलबीर राज सिंह को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति के नाम से लिखे इस ज्ञापन में सेना कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद विश्वविद्यालय द्वारा पांच दलित छात्रों के खिलाफ लिए गए अुशासनात्मक कार्रवाई में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री बंडारु दत्तात्रेय की भूमिका को लेकर उन्हें हटाए जाने की मांग की है।