Vellore Lok Sabha Election Result 2019: तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर 5 अगस्त को हुए उपचुनाव के बाद शुक्रवार (9 अगस्त) को चुनाव नतीजे आ चुके हैं। पोस्टल वोटों की गिनती के बाद जब ईवीएम (EVM) के वोटों की गिनती शुरू हुई तो AIADMK उम्मीदवार ने शुरूआती बढ़त बना ली थी। लेकिन बाद में नतीजा डीएमके (DMK) के पक्ष में गया। बता दें कि वेल्लोर से चुनाव लड़ने वाले 28 उम्मीदवारों में से मुख्य मुकाबला AIADMK के एसी शनमुगम और डीएम (DMK) के काथिर आनंद के बीच था। काथिर ने 8141 वोटो से जीत हासिल की। उन्हें 4 लाख 85 हजार के करीब वोट हासिल हुए जबकि शनमुगम को 4 लाख 77 हजार वोट मिले।

नतीजे जारी: बता दें कि चुनाव के नतीजे दोपहर को जारी हो गए। इस चुनाव परिणाम में  AIADMK से वेल्लोर सीट छीनते हुए प्रतिद्वंदी DMK ने अपना परचम फहराया है। DMK के काथिर आनंद ने 8141 वोटो से जीत हासिल की।

[bc_video video_id=”6012499345001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Vellore Lok Sabha Election Result चुनाव परिणाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- 

क्यों हुआ उपचुनाव: बता दें कि वेल्लोर लोकसभा सीट पर शुरू से ही डीएमके का दबदबा रहा है। 1971 के बाद यहां हुए 12 चुनावों में चार बार डीएमके, दो बार पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) और चार बार कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। जबकि एआईएडीएमके ने भी दो बार जीत दर्ज की है। लेकिन कुछ महीने पहले, स्थानीय प्रशासन की शिकायत पर इनकम टैक्स की टीम ने डीएमके के कोषाध्यक्ष दुरीमुर्गन के घर पर 30 मार्च को छापा मारा था। इसके बाद एक अप्रैल को डीएमके के ही पार्टी पदाधिकारी के सीमेंट गोदाम पर छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स की टीम को यहां से 11 करोड़ रुपए बरामद हुए। जिसके बाद 8 अप्रैल को चुनाव आयोग ने डीएमके प्रत्याशी कथिर आनंद और उनके दो करीबियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और चुनाव फिर से करवाने का ऐलान किया।