Navratri 2025: 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है, जो 7 जनवरी तक होंगे। नवरात्रि को लेकर वाराणसी नगर निगम ने बड़ा आदेश जारी किया है। इसके तहत वाराणसी में मीट की दुकानें नहीं खुलेंगी। इसको लेकर वाराणसी नगर कमिश्नर अक्षत वर्मा ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि नवरात्रि के दौरान वाराणसी में सभी मीट-मांस और मछली की दुकानें बंद रहेगी।

नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में मीट की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। निगम के महापौर अशोक तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि नवरात्र में धर्मनगरी काशी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मांस-मछलियों की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

आज की बड़ी खबरें

आदेश न मानने वालों पर होगा एक्शन

महापौर अशोक तिवारी के ने कहा कि अगर कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मिति से पारित किया गया है।

वाराणसी नगर कमिश्नर अक्षत वर्मा ने कहा है कि नगर निगम ने नवरात्र में मांस की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। अगर कोई इस आदेश की अनदेखी करता है तो उस पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नवरात्रि से हिंदुओं की आस्था जुड़ी है, इसे देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है।

‘ये संभल या मेरठ नहीं बल्कि दिल्ली है…’, ईद की नमाज को लेकर ओवैसी की पार्टी के नेता ने दिया बड़ा बयान

कई अन्य शहरों उठी मांस की दुकाने बंद करने की मांग

गौरतलब है कि नवरात्रि में मांस की दुकानें बंद रहने की मांग दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी उठ रही हैं। इस मामले में झांसी में बीजेपी विधायक रवि शर्मा ने भी मांग की है कि 9 दिन तक मांस की दुकानें नहीं खोली जाएं।

बीजेपी विधायक ने कहा है कि नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद रहनी चाहिए और मांसाहार का भक्षण बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे लेकर प्रशासन से बात की जाएगी।