वाराणसी के सारनाथ गांव की गलियों में जगह जगह बैल ‘बादशाह’ के पोस्टर लगे हैं और उसे ढूढने वाले के लिए 50,000 रूपए का इनाम रखा गया है। बादशाह तीन साल का एक बैल है जो कुछ दिन पहले लापता हो गया था। उसके मालिक मनोज कुमार ने सारनाथ पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रपट दर्ज करायी और तब यह मामला थाने पहुंचा।
इन पोस्टरों में इस बैल के शारीरिक नख्श, आकार, रंग आदि ब्योरा है। ये पोस्टर गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगाए गए हैं। ‘बादशाह’ को अपने परिवार का सदस्य बताने वाले कुमार ने बताया कि बैल को उनके परिवार में पूरी छूट है। कुमार ने कहा, ‘‘वह नुकसानदेह नहीं है और इलाके में स्वतंत्र होकर घूमता-फिरता है।’’

