वाराणसी से नई दिल्ली को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर से अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किया गया है। बता दें कि जब से ट्रेन शुरू हुई है, आए दिन उस पर पथराव के मामले सामने आते रहे हैं। चश्मदीदों के अनुसार, एक्सप्रेस को उस समय निशाना बनाया गया जब वह थरवई और सराय चंडी के बीच में थी। घटना बुधवार (18 सितंबर) को चार बजकर 18 मिनट पर घटी है। बता दें कि इस पत्थरबाजी में केवल ट्रेन के शीशे ही टुटे हैं। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस फिर बना पथराव का शिकारः बता दें कि ट्रेन में जब पथराव किया गया तो उस दिन प्रयाग जंक्शन के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शुक्ला भी सफर कर रहे थे। पथराव इतना आक्रमक था कि कोच नंबर सी आठ के शीशे तक टूट गए। इस घटना की शिकायत थरवई के स्टेशन मास्टर ने थरवई थाना में की है जिसके बाद अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने आरपीएफ को दी जानकारीः ट्रेन में मौजूद ट्रैफिक इंस्पेक्टर शुक्ला ने कोच सी आठ का जाएजा लिया और इसकी जानकारी प्रयाग स्टेशन को दी। उन्होंने मौके पर से आरपीएफ को भी हालात से अवगत कराया। मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक बी के यादव ने अधिकारी को थरवई स्टेशन भेज कर जांच भी करवाई। फिलहाल पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है।

पहले भी हो चुकी है पत्थरबाजीः गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर पहले भी कई बार पत्थरबाजी हो चुकी हैं। इसी साल 20 और 26 फरवरी को फिरोजाबाद और जंघई के पास ट्रेन को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया था। वहीं मार्च महीने में भी कानपुर जैसे बड़े जहगों पर भी इस पर पत्थराव किए गए हैं। बता दें कि पिछले महीन 11 अगस्त को भी बमरौली में इस पर पत्थरों से हमला किया गया था।