मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत चल रही ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ के साथ आए दिन कुछ न कुछ घटना घटती जा रही है। कानपुर में बुधवार को नीलगायों का एक झुंड ट्रैक पार करते हुए ट्रेन से टकरा गया। इस दुर्घटना के चलते ट्रेन सेवाएं करीब एक घंटे तक रद्द रही।रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार देर शाम आंधी-पानी के बीच नीलगायों का एक झुंड वंदे भारत एक्सप्रेस (22435) से टकरा गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक नीलगायों की मौत हो गई। यह घटना कानपुर देहात और औरैया के मध्य कंचौसी से लगभग 5 किलोमीटर दूर घटी है। हादसे की वजह तेज आंधी और बारिश के चलते ट्रेन के आने का पता नहीं चल पाना है। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक बाधित होने की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस को लगभग आधे घंटे तक खड़ा रहना पड़ा। वहीं दिल्ली हावड़ा रुट लगभग 40 मिनट तक बाधित रहा। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को मुख्य स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा।
तुरंत हुई ट्रैक की सफाईः जब घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को हुई तो मौके पर कर्मचारियों को भेज कर रेलवे ट्रैक को साफ कराया गया । इस दौरान झींझक स्टेशन के पास अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस और मुरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को रूकवा दिया गया। वही वंदे भारत एक्सप्रेस को लगभग सवा आठ बजे रवाना किया गया। बीते कुछ दिनों में इस ट्रेन के साथ कई घटनाएं घट चुकी हैं। बता दें कि इसी महीने उत्तर प्रदेश के टुंडला में ट्रेन पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया था। वहीं जानवरों के कई बार ट्रैक पर आ जाने की और ट्रेन के मोटरसाइकिल से टकरा जाने के लिए भी यह ट्रेन खबरों में रही है।