गुजरात को ‘ड्राई’ स्टेट का दर्जा मिला हुआ है। यानी कि इस राज्य में शराबबंदी लागू है। हालांकि, इस स्टेटस पर अब सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि एक स्टडी में सामने आया है कि राज्य के 38 प्रतिशत युवा शराब के आदी हैं। यह स्टडी एमएस यूनिवर्सिटी में सोशल वर्क से एमए कर रहे छात्र ने की, जिसमें सामने आया कि अल्कोहल के आदी युवाओं की औसत उम्र 18 से 29 साल है।
‘वडोदरा शहर के युवाओं द्वारा मादक पदार्थों के सेवन’ शीर्षक पर आधारित यह स्टडी प्रोफेसर भावना मेहता के मार्गदर्शन में रजत सरोहा ने की है। इसमें 90 लोगों से बातचीत के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है। स्टडी में 3 मादक पदार्थों तंबाकू, भांग और अल्कोहल के बारे में बात की गई। इस दौरान पता किया गया कि वडोदरा के युवा किस मादक पदार्थ के ज्यादा आदी हैं। साथ ही, यह भी जानने की कोशिश की गई कि युवा धूम्रपान और शराब के सेवन के प्रभावों और कानून के बारे में कितने जागरूक हैं।
National Hindi News, 15 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
स्टडी में सामने आया कि वर्तमान में 38 प्रतिशत युवा अल्कोहल का सेवन करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टडी में शामिल एक तिहाई से ज्यादा युवा नशे के आदी पाए गए। वहीं, सिर्फ 36 प्रतिशत लोग ही ऐसे मिले, जिन्होंने कभी अल्कोहल का सेवन नहीं किया। हालांकि, बाकी 64 प्रतिशत लोग ऐसे पाए गए, जिन्होंने कभी न कभी अल्कोहल का इस्तेमाल जरूर किया है। इनमें 38 प्रतिशत रेगुलर यूजर भी शामिल हैं।
Bihar News Today, 15 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्टडी के दौरान भांग के सेवन और बिक्री को लेकर भी अहम खुलासा हुआ। रिपोर्ट में सामने आया कि 12 प्रतिशत युवा भांग का सेवन करते हैं। यह आंकड़ा काफी कम है, लेकिन भविष्य में इसके बढ़ने की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। स्टडी करने वाले सरोहा ने बताया कि वडोदरा के 28 प्रतिशत युवा तंबाकू का सेवन करते हैं। हालांकि, 11 प्रतिशत ऐसे लोग भी मिले, जो पिछले साल तक तंबाकू खाते थे, लेकिन अब उसका इस्तेमाल छोड़ चुके हैं।
