Vadodara Rains, Gujarat Weather Forecast Today Updates: गुजरात में दो दिनों की भारी बारिश के बाद, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर शुक्रवार के लिए बनासकांठा और साबरकांठा जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम एजेंसी ने उत्तर, मध्य, दक्षिण और सौराष्ट्र जिलों के लिए 4 अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इससे पहले वडोदरा में बारिश का कहर जारी है।
गुजरात के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश के कहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वडोदरा शहर में तो बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कई इलाके तो समंदर में तब्दील हो चुके हैं। इस बीच पुलिस उप-निरीक्षक गोविंद चावड़ा द्वारा देवीपुरा इलाके में एक बच्ची को बारिश के पानी के पानी से बचाने की काफी तारीफ हो रही है। बताया जा रहा है कि अब तक हजारों लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। मौके पर सेना, एनडीआरएफ, एसडीएआरएफ मौजूद है। शहर में बारिश संबंधी घटनाओं में करीब 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान रिहायशी इलाकों में मगरमच्छ घुसने की खबर भी है।
Bihar News Today 2 August 2019: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
इस बीच गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने इन हालतों को देखते हुए भी एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई थी। बताया जा रहा है कि वडोदरा व आसपास के इलाकों में एनडीआरएफ की 4, एसडीआरएफ की 4, सेना व एसआरपी, पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमें कार्यरत हैं।


वड़ोदरा में जल स्तर धीरे-धीरे घट रहा है। विश्वामित्रि नदी जो कल 34.5 फीट पर थी, अब वह 32.3 फीट पर है। अधिकारियों को उम्मीद है कि शहर में 8 घंटे के भीतर जलभराव साफ हो जाएगा।
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने बाढ़ पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने वडोदरा शहर के छानी इलाके में एक दीवार गिरने के बाद मारे गए चार लोगों के परिजनों के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की।आनंद जिला कलेक्टर ने वडोदरा के निकासी केंद्रों में बाढ़ पीड़ितों के लिए 50,000 भोजन पैकेट भेजे हैं।
मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर शुक्रवार के लिए बनासकांठा और साबरकांठा जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।
गुजरात में वर्षा के बाद वडोदरा के अजिता नगर में एक आवासीय क्षेत्र में जल-जमाव हो गया।
गुजरात में बाद से हालत खराब हैं। दूध और पानी के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है।
गुजरात में लगातार बारिश के बीच एक बुरी खबर है। आईएमडी के मताबिक 4 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश जारी रेहगी।