Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने दो सबसे चमकदार चेहरों के साथ मंगलवार (15 नवंबर) को अभियान शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने मंगलवार को जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) को बनासकाठा के वडगाम सीट (Vadgam Assembly Seat) के लिए चुनावी अभियान (Election Campaign) शुरू कर दिया है। इस बार मेवाणी के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को भेजा है।

वडगाम विधानसभा (Vadgam Asssembly) में सबकी निगाहें मौजूदा विधायक जिग्नेश मेवाणी (Sitting MLA Jignesh Mevani) पर हैं, जिनके साथ कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) भी थे, जो महाराष्ट्र (Maharashtra) से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का हिस्सा रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस सीट से मणिभाई वाघेला (Manibhai Vaghela) को मैदान में उतारा है मंगलवार को उन्होंने इस सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है।

इस बार कांग्रेस नेता के तौर पर मैदान में हैं मेवाणी

41 वर्षीय मेवाणी ने जब साल 2017 में वडगाम से जीता था तब वो बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़े थे लेकिन इस बार वो कांग्रेस के नेता को तौर पर चुनावी मैदान में हैं। मौजूदा समय कांग्रेस के अध्यक्ष देश के प्रमुख दलित चेहरों में से एक हैं। कांग्रेस ने 13 नवंबर को ही अपनी छठी लिस्ट में वडगाम की अनुसूचित जाति आरक्षित सीट से नामांकित कर दी थी। उन्होंने मंगलवार को सिर्फ दलित मामलों के बजाय “सर्व समाज” मुद्दों के बारे में ज्यादा बात की थी।

मोरबी हादसे में मारे गए 135 लोगों को कन्हैया ने दी श्रद्धांजलि

कन्हैया कुमार ने मेवाणी की जनसभा में सबसे पहले मोरबी के पुल हादसे में मारे गए 135 लोगों को श्रद्धांजलि देने के दो मिनट का मौन रखने का आह्वान किया। इसके बाद बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया। कन्हैया ने बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। इसके अलावा कन्हैया ने बीजेपी पर वंशवाद को लेकर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआई के सचिव के पद पर काबिज होने को लेकर हमला बोला।