देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसको लेकर आए दिन राजनीतिक बयानबाजी तेज होती दिखाई देती है। इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर समान नागरिक संहिता को लागू करने की बात दोहराई है। पंतनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने सर्वसम्मति से राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने पर सहमति व्यक्त की है।

सीएम धामी ने कहा, “हम एक समिति बना रहे हैं जो यूसीसी का मसौदा तैयार करेगी जिसे राज्य में लागू किया जाएगा। उम्मीद है कि यूसीसी अन्य राज्यों द्वारा भी लागू किया जाएगा।” यूनिफॉर्म सिविल कोड लंबे समय से भाजपा के मुख्य चुनावी मुद्दों में से एक रहा है। भाजपा यूसीसी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाती रही है। हालांकि, अधिकांश मुस्लिम संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जाता रहा है। कुछ दिनों पहले भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि समान नागरिक संहिता के संबंध में चुनाव से पूर्व किए अपने वादे को पूरा करने की दिशा में उन्होंने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

वहीं, रविवार को राष्ट्रीय पत्रकार संघ के प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मीडिया को चौथा स्तंभ कहने का आशय था कि जहां कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका है वहां मीडिया समन्वय के रूप में काम करेगा…मैं मानता हूं कि पत्रकारिता बिल्कुल पारदर्शी होनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को प्रणाम करता हूं। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ समन्वय के रूप में काम करता है। राज्य एवं सामाजिक क्षेत्र में किस प्रकार के मुद्दों को उठाना चाहिए, वह एक पत्रकार अच्छी तरह से समझता है।”

बजट से पहले लेंगे सभी की राय- सीएम

सीएम धामी ने आगामी बजट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि पहली बार हमने कोशिश की है कि उत्तराखंड का आम बजट पेश करने से पहले सबकी राय लेंगे और कई समूहों की राय लेने के बाद बजट तैयार किया जाएगा। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सबके माध्यम से बजट में उनकी बातों को शामिल किया जाएगा।