उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने चंपावत सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। चंपावत सीट पर 31 मई को चुनाव होने जा रहे हैं और 3 जून को इसके नतीजे घोषित होंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड चुनाव में खटीमा सीट से हार गए थे।
आधिकारिक तौर पर सीएम धामी के नाम का ऐलान होने के बाद वे 9 मई को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दोबारा जीत दर्ज की और प्रदेश में सरकार बनाई। हालांकि, खटीमा से पुष्कर सिंह धामी अपना चुनाव हार गए थे, जिसके बाद कैलाश गहटोरी ने चंपावत सीट मुख्यमंत्री के लिए खाली करने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने इस सीट की सदस्यता से 21 अप्रैल को इस्तीफा भी दे दिया था।
सीएम धामी के उपचुनाव में उतरने को लेकर कई सीटों की चर्चा हो रही थी। हालांकि, चंपावत सीट खुद विधायक द्वारा खाली किए जाने के बाद इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। कैलाश गहटोरी द्वारा सीट खाली किए जाने के बाद अटकलों का बाजार गर्म था कि सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से उपचुनाव में उतरने जा रहे हैं। वहीं, अब पार्टी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान करते हुए सीएम धामी को चंपावत सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
चंपावत विधानसभा क्षेत्र की आबादी का एक बड़ा हिस्सा खटीमा से लगा है। खटीमा की इस सीमा से लगे बनबसा और टनकपुर में करीब 50 हजार मतदाता चुनावी गणित बनाते और बिगाड़ते हैं। इस इलाके में सीएम धामी की अच्छी पकड़ मानी जाती है। 2017 और 2022 का चुनाव भाजपा विधायक कैलाश गहटोरी ने जीता। उनकी जीत में सीएम धामी की बड़ी भूमिका रही थी। ऐसे में उपचुनाव में सीएम धामी को चंपावत विधानसभा क्षेत्र का पड़ोसी होने का लाभ मिल सकता है।
चंपावत सीट के लिए अभी अन्य किसी दल ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। उपचुनाव के लिए 11 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। जबकि, 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
दूसरी तरफ, चंपावत सीट पर उपचुनाव के लिये निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। 31 मई को मतदान और 3 जून को होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर लिया गया है।