आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल मंगलवार (24 मई, 2022) को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजदूगी में बीजेपी की सदस्यता ली। बता दें कि 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आप ने कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था।

बता दें कि अजय कोठियाल ने 18 मई को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेजकर कहा था कि वे पूर्व सैनिकों, अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे थे। पार्टी नेताओं ने हार के लिए अजय कोठियाल को जिम्मेदार ठहराया था। पार्टी नेताओं ने उन पर बीजेपी का समर्थन करने का भी आरोप लगाया था। प्रताप नगर के प्रत्याशी रहे सागर भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नल कोठियाल की वजह से विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार हुई।

उन्होंने कहा कि कई बार कोठियाल से अपने क्षेत्र में आने का आग्रह किया, लेकिन वे पूरे चुनाव के दौरान अपनी गंगोत्री विधानसभा छोड़कर दूसरे किसी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए नहीं गए, जिस वजह से आप को चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि अजय कोठियाल पूरी ताकत के साथ चुनाव इसलिए नहीं लड़े क्योंकि वे खुद बीजेपी के समर्थक हैं।

कर्नल अजय कोठियाल भारतीय सेना से रिटायर हैं, उन्होंने सेना में रहते हुए 17 खूंखार आतंकियों को ढेर किया था। इसके बाद वे काफी चर्चाओं में आ गए थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होते समय कहा था कि वह एक संस्था के जरिए नगर, कस्बों और गांवों में बेटियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविरों की शुरुआत करेंगे। किशोरियों और युवतियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देंगे, ताकि वे अपनी सुरक्षा खुद कर सकें।