उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर नगर पंचायत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आकर आधा दर्जन मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिससे उसमें रह रहे पांच लोग लापता हो गए। चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, नंदानगर के कुंतरी वार्ड में हुए भूस्खलन में दो लोगों को बचा लिया गया।

स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें तत्काल राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, राहत एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गयी हैं। एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पहुंच चुकी है और एनडीआरएफ की एक टीम भी गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई है।

नंदनगर और चमोली में बादल फटने की घटना पर राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, “चमोली ज़िले में नंदनगर घाट नाम की एक जगह है, वहां एक गांव में बादल फटा है। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कुंतारी लगा फली गांव के 8 लोग और धुर्मा गांव के 2 लोग लापता हैं। तलाशी अभियान जारी है। जिन इलाकों में आपदा की स्थिति बनी हुई है, वहां राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।”

पढ़ें- दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने सरकारी आवास पर एक बैठक के दौरान चमोली जिले के नंदनगर घाट क्षेत्र में भारी वर्षा से हुए नुकसान और चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी से फोन पर बात कर आवश्यक निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने, राहत कार्यों में तेजी लाने, घायलों को उचित चिकित्सा प्रदान करने और आवश्यक राहत सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए।

भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने शेयर किया वीडियो

भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “इस साल उत्तराखंड में हुए भीषण बादल फटने और भूस्खलन ने इतने गहरे घाव छोड़े हैं कि उन्हें भरने में लंबा समय लगेगा। मैं कल शाम को आपदा प्रभावित क्षेत्र में हुए भूस्खलन का एक भयावह दृश्य आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं। आपदा की इस घड़ी में, मैं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सड़कों से मलबा हटाने वाले सभी अधिकारियों, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ कर्मियों, प्रशासन और श्रमिकों के समर्पण की सराहना करता हूं।”

चमोली ज़िले के नंदानगर नगर में बादल फटने के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान बचाव अभियान चला रहे हैं। शुरुआती रिपोर्टों में 27-30 घरों और गौशालाओं को नुकसान पहुँचने की बात कही गई है। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मलबे में लगभग 10 लोगों के दबे होने की आशंका है। इसके अलावा, एसडीआरएफ के अनुसार, दो महिलाओं और एक बच्चे को घायल अवस्था में बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया है।

(भाषा के इनपुट के साथ)