उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के पटवारी पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ी गिरफ्तारी की है। हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी खालिद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुख्य आरोपी खालिद को लेकर देहरादून रवाना हो चुकी है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि खालिद ने ही परीक्षा के दौरान पेपर का फोटो खींचकर बाहर भेजा था। इस मामले में खालिद से पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि आगे और बड़े और अहम खुलासे हो सकते हैं।

खालिद को अज्ञात स्थान से किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी खालिद को हरिद्वार के किसी अज्ञात स्थान से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी देहरादून और हरिद्वार एसएसपी की संयुक्त कार्रवाई में की गई है। बता दें कि पेपर लीक मामले में खालिद की बहन साबिया को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। खालिद बहादराबाद सेंटर में रूम नंबर 9 में परीक्षा दे रहा था, जहां पर जैमर नहीं लगा था।

18 कमरों में से सिर्फ 15 में लगे थे जैमर

बता दें कि पूरे सेंटर के 18 कमरों में से सिर्फ 15 में ही जैमर लगाए थे। रूम नंबर 9 में जैमर नहीं लगा हुआ था। इसी कारण इस कमरे पर शक गया। खालिद ने चार अलग-अलग सेंटर से आवेदन भरे थे, जबकि नियम के अनुसार एक अभ्यर्थी एक ही सेंटर से आवेदन कर सकता है।

उत्तराखंड में राजकीय स्कूलों और इंटर कॉलेजों में 692 प्रधानाचार्य पदों पर आवेदन शुरू, ukpscnet.in ऐसे करें अप्लाई

पुलिस की जांच में पता चला है कि खालिद की बहन साबिया ने टिहरी की एक असिस्टेंट प्रोफेसर को पेपर भेजा और वहां से उत्तर खालिद तक पहुंच गए थे। पुलिस पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पेपर लीक में कौन-कौन शामिल है या कोई बड़ा रैकेट तो नहीं इसमें काम कर रहा है।

हालांकि इस मामले को लेकर मांग की जा रही है की जांच सीबीआई से कराई जाए और पेपर रद्द किया जाए। एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से मामले की कड़ियां जोड़ने में मदद मिलेगी।