उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक तेज रफ्तार बस लोडर गाड़ी से टकरा गई, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई है। वहीं एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हैं। यह हादसा देहरादून – शिमला बायपास रोड पर हुआ है। जैसे ही लोडर ने बस को टक्कर मारी, तुरंत बस पलट गई। यह बस आईएसबीटी से विकासनगर जा रही थी। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना उत्तराखंड के थाना सहसपुर स्थित शेरपुर इलाके में हुई है।
सड़क हादसे में 3 बच्चों की मौत
जानकारी के अनुसार यह हादसा दोपहर 2 बजे हुआ है। पहले लोडर सड़क से नीचे पलटा, उसके बाद बस सड़क पर पलट गई। गंभीर रूप से घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में कर रही है। स्थानीय मीडिया को चश्मदीदों ने बताया कि बस दो बार पलटी थी जबकि कुछ यात्री बस के नीचे दब गए थे। ग्रामीणों ने बस को उठाया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया।
जैसे ही घटना की जानकारी एसएसपी अजय सिंह को लगी, वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद वह ग्राफिक एरा अस्पताल भी गए जहां पर घायलों से मुलाकात की। पुलिस को सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया।
टिहरी में बड़ा सड़क हादसा
उत्तराखंड के टिहरी में भी बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सोमवार शाम को टिहरी में पर्यटको की कार खाई में गिर गई। इसमें पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। अच्छी बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई। कैंपटी थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि यह घटना करीब सोमवार दोपहर 12:30 की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के पर्यटक मसूरी कैंपटी फॉल घूमने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार खाई में गिर गई।
कार को देखते ही चीख पुकार मच गई। इस हादसे में चार लोगों को मामूली चोट आई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से कार को गहरी खाई से निकाला गया और सभी को अस्पताल भेजा गया।