उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पत्रकार राजीव प्रताप की मौत के मामले की जांच कर रही SIT ने कुछ अहम बातें बताई हैं। SIT ने कहा है कि राजीव प्रताप शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे और उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जबकि उनके परिवार ने जांच पर सवाल उठाए हैं।
परिवार का कहना है कि राजीव प्रताप को उत्तरकाशी के जिला अस्पताल को लेकर बनाए गए एक वीडियो के बाद से ही जान से मारने की धमकियां मिल रही थी।
जोशियाड़ा बैराज में मिला था शव
18 सितंबर की रात को राजीव प्रताप अपने दोस्त सोबन सिंह की कार लेकर ज्ञानसू से गंगोरी के लिए गए थे। 28 सितंबर को उनका शव जोशियाड़ा बैराज में मिला था। राजीव प्रताप ‘दिल्ली-उत्तराखंड लाइव’ नाम का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाते थे। इसके जरिये वह उत्तरकाशी के स्थानीय मुद्दों को उठाते थे।
उत्तराखंड के पत्रकार की मौत की जांच के लिए विशेष टीम गठित
SIT ने कहा है कि 18 सितंबर की शाम को करीब 7 बजे राजीव, सोबन सिंह और राजीव का कैमरामैन मनवीर कलूड़ा पुलिस लाइंस के पीछे शहीद स्मारक के पास मिले। इसके बाद उन्होंने टैक्सी स्टैंड पर शराब पी।
रात करीब 10 बजे मनवीर घर चला गया जबकि राजीव प्रताप और सोबन सिंह बाजार में एक होटल में चले गए। पुलिस ने बताया कि रात को 11 बजे राजीव प्रताप नशे में होटल से बाहर निकले और थोड़ी देर बाद सोबन सिंह भी बाहर आया। दोनों कार में बैठे लेकिन सोबन सिंह कार से उतर गए।
पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान सोबन सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रताप से कहा था कि वह गाड़ी नहीं चलाएं लेकिन राजीव ने उनकी बात नहीं मानी। सोबन सिंह अपने घर चले गए। अगले दिन कार तो मिल गई लेकिन राजीव प्रताप का पता नहीं चला।
सीने और पेट में लगी थी अंदरूनी चोट
कार की तकनीकी जांच में पता चला है कि इसके चारों दरवाजे बंद थे, इग्निशन चालू था और चाबी अंदर ही थी। पुलिस ने बताया है कि राजीव प्रताप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी मौत की वजह सीने और पेट में लगी अंदरूनी चोट है। यह चोट कार के स्टेयरिंग से टकराने जैसी है और गाड़ी के गिरने की वजह से लगी है।
SIT का क्या मतलब है?
राजीव प्रताप के परिजनों का कहना है कि राजीव की कॉल रिकॉर्ड उनके साथ शेयर नहीं की गई और जांच उसी पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे हैं, ऐसे में SIT का क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि राजीव की आंखों और सिर पर चोट कैसे लगी, इसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया है।
उत्तराखंड के लापता पत्रकार राजीव का शव मिला, सरकार ने दिए जांच के आदेश