उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के पास स्थानीय निवासियों और मुरादाबाद पुलिस के कर्मियों के बीच बुधवार (12 अक्टूबर, 2022) को हुई झड़प में बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख गुरतेज भुल्लर का दावा है कि यूपी पुलिस दारू पीकर आई और उनकी पत्नी को गोला मार दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि वह गुंडे थे और बिना पुलिस की वर्दी के वह भुल्लर के घर में घुसे थे। उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मैं दिल्ली से वापस आया था तभी शोर मच गया और सारे लोग ऊपर आग गए। उनके हाथों में पिस्टल थी एवं सिविल ड्रेस में थे।

इस बीच मोहम्मद जफर नाम के एक शख्स का भी नाम सामने आ रहा है। इस पर भुल्लर ने कहा कि जफर के भाई का साला लक्ष्मीपुर खेड़े से बीटीसी मेंबर है और जफर ने गलत मुकदमे को लेकर उनसे मदद की गुहार लगाई थी। इस पर भुल्लर ने पुलिस से मुलाकात की थी और कहा कि अगर जफर की गलती है तो उसको सजा दो, लेकिन अगर गलती नहीं है तो नाजायज मत करो कुछ उसके साथ।

भुल्लर का कहना है कि जफर पर गलत मुकदमा लगाया गया है। उन्होंने कहा, “शायद उन लोगों को लगा होगा कि मेरी जफर से बात होती है, तो शायद वो मेरे घर पर होगा इसलिए इन लोगों ने मेरे घर पर दबिश दे दी।”

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस मोहम्मद जफर की तलाश कर रही है। 13 सितंबर को मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में एसडीएम परमानंद और खनन अधिकारी अशोक कुमार को बंधक बनाकर तीन डंपर खनन माफिया छुड़ा ले गए। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को नामजद कर 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अभी तक 20 आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस मोहम्मद जफर नाम के एक रेत माफिया की भी तलाश कर रही थी।