Pushkar Singh Dhami in Rudraprayag: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय भ्रमण के तहत शनिवार (8 अक्टूबर) को रुद्रप्रयाग पहुंचे। रुद्रप्रयाग प्रवास के दौरान वह तिलवाड़ा में मॉर्निंग वॉक पर गए और वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार की सुबह बारिश के दौरान छाता लेकर घूमने निकल गए।
इस दौरान सीएम धामी रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर पहुंचे, जहां रास्ते में जो भी मिला उन्होंने उससे बातचीत की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाईवे पर स्थित एक ढाबे में जाकर व्यापारी विजय पंवार से बातचीत की और उनके बिजनेस के बारे में पूछा। सुबह-सुबह सीएम को अपने पास देख व्यापारी हक्के-बक्के रह गए।
विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण: रुद्रप्रयाग जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। देर रात उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और कड़े निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। सीएम धामी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की।
जिसके बाद पुष्कर सिंह धामी ने शाम पांच बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिले में संचालित विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिले के उद्यमियों, स्टार्टअप, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों से भी भेंट की।
केदारनाथ धाम के लिए रोपवे की जल्द शुरुआत: मुख्यमंत्री धामी रुद्रप्रयाग जनपद में एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम के तिलवाड़ा स्थित अतिथि गृह में रुके हैं। वह शनिवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे थे और कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार से जिलों में प्रवास के तहत रुद्रप्रयाग से अभियान शुरू किया है। इस अभियान की शुरुआत के दौरान सीएम ने कहा कि केदारनाथ धाम के लिए रोपवे की जल्द शुरुआत की जाएगी। केदारनाथ में पुनर्निर्माण के दूसरे चरण के कार्य भी जल्द ही पूरे होने वाले हैं।
राष्ट्रीय कार्यसमिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा भरोसा जताया है। भाजपा ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यसमिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है। पूर्व सीएम बीसी खंडूरी को भी राष्ट्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। बीजेपी ने पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक और तीरथ सिंह रावत को भी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और सांसद अनिल बलूनी का भी नाम सामने आया है।