Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक बस अचानक खाई में गिर गई है। इस हादसे में 6-7 यात्रियों की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हो गए हैं। हादसे के बाद पूर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दूसरी ओर हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव का काम शुरु कर दिया।

दरअसल, ये बस रामनगर जा रही थी लेकिन भिकियासैंण-विनायक रोड पर शिलापनी के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से निकली थी। रास्ते में ही अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई।

आज की बड़ी खबरें

बस में सवार थे 19 यात्री

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 19 यात्री थे और इस हादसे में 6-7 लोगों की मौत हुई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें भिकियासैंण के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों की संख्या 12 है।

सुबह-सुबह जब इस हादसे की सूचना मिली तो पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची और लोगों के बचाने का काम शुरू किया। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें: ग्रेनो वेस्ट और गाजियाबाद वालों के लिए गुड न्यूज, लाल कुआं से जोड़ने वाली सड़क होगी चौड़ी

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आशंका ये भी है कि बस के अंदर अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं, जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर है। आपदा अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि राहत-बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है और घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

बस सुबह 6बजे द्वाराहाट नोबाड़ा से रामनगर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन डेढ़ घंटे बाद ही 8 बजे शैलापानी के पास हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, अभी तक ड्राइवर और कंडक्टर की हालत ठीक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने BMC चुनाव के लिए 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, देखें सूची