भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा यात्रा को लेकर पिछले कई दिनों से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ट्वीट के माध्यम से लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। उत्तराखंड के नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान को लेकर भी अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। वहीं अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव को दृष्टि दोष हो गया है।
उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि जिनके घरों पर तिरंगा नहीं है, उन पर हम भरोसा नहीं कर सकते। इसी बयान को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “सालों से जिनकी सोच रही ‘एकरंगी’, उनके मुँह से झूठी लगती बात तिरंगी।”
इसके बाद अखिलेश यादव ने कई मौकों पर तिरंगा यात्रा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। वहीं अब अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “श्री अखिलेश यादव जी आपको दृष्टि दोष हो गया है। जब यूपी ही नहीं सारा देश भारत माता की जय-जय कार करते हुए अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है। आपके बेतुके सुर देश भक्तों को पीड़ा, आज़ादी के लिए शहीदों का अपमान है। आपके सलाहकार सच्चाई से बहुत दूर ले जा चुके हैं। भगवान आपको सद्बुद्धि दें।”
बता दें कि शनिवार को भी अखिलेश यादव ने तिरंगे के अपमान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। दरअसल अयोध्या नगर निगम की गाड़ी से तिरंगा बांटा जा रहा था और इसको लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा था।
अखिलेश ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था और लिखा था, “महापौर की उपस्थिति में अयोध्या नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से राष्ट्रध्वज पहुंचाने से राष्ट्रध्वज का जो तिरस्कार हुआ है, वो अक्षम्य है। महोत्सव के नाम पर राष्ट्रध्वज का ऐसा अपमान निंदनीय है।”
बता दें कि अखिलेश यादव ने भी समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए कहा था। समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी अखिलेश यादव की अपील पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं।