योगी सरकार ने कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली छात्रों को बड़ी राहत दी है। यूपी सरकार ने 30 अगस्त के उस आदेश को वापस ले लिया है जिसमें रात 8 बजे के बाद कोचिंग इस्टीट्यूट पर रोक लगाई गई थी। अगस्त में जारी पत्र में कहा गया था कि जिन कोचिंग संस्थानों में लड़कियां पढ़ रही हैं, उनमें रात 8 बजे के बाद अगर क्लास लगाईं गई तो कार्रवाई की जाएगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पहने वाले कई छात्रों ने इस फैसले पर अपना विरोध जताया था।
नए आदेश में क्या?
यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि सभी शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। यहां सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए। संस्थानों के प्रदेश द्वारा से लेकर गैलरी, क्लास, बरामदा और सुरक्षा की दृष्टि के जरूरी सभी स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएं। कोचिंग में छात्राओं के लिए शौचालय की अलग व्यवस्था की जाए।
अब रद्द कर दिए गए इस आदेश में कहा गया था, ‘जिन कोचिंग संस्थानों में लड़कियां पढ़ रही हैं, यदि उन्हें रात आठ बजे के बाद चलते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।’ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई विद्यार्थियों ने 30 अगस्त के इस आदेश पर प्रश्न उठाया। विपक्षी दलों ने भी ‘सुरक्षित शहर’ नोएडा की ‘कानून व्यवस्था’ को लेकर सरकार की भी आलोचना की।
इनपुट-एजेंसी