उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद माफियों पर कार्रवाई तेज हो गई है। बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गे शाहजमां उर्फ नय्यर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशासन ने उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है। आजमगढ़ के जिला अधिकारी ने 1 करोड़ 45 लाख 67 हजार रुपये का दो मंजिला मकान को कुर्क करने का आदेश जारी किया है। फिलहाल वह जेल में बंद है।

शाहजमां की संपत्ति पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। बेलऊ और मुहम्मदपुर फेटी में संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया गया। इससे पहले भी शाहजमां की दो मकानों को कुर्क किया जा चुका है। पुलिस द्वारा कुर्क किए गए इन मकानों का बाजार मूल्य तीन करोड़ रुपये था। जिले के एसपी अनराग आर्य के अनुसार शाहजमां उर्फ नैय्यर अपराध की दुनिया में साल 1990 से सक्रिय है। वह मुख्तार गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या का प्रया मारपीट जैसे गंभीर अपराध में 24 से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार उसने लोगों को डरा धमकाकर काफी संपत्तियां अर्जित की हैं।

बता दें कि योगी सरकार आने के बाद बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। फिलहाल बांदा के जेल में बंद हैं। पिछले दिनों उन्हें एक मामले में पेशी के लिए लखनऊ लाया गया था। शत्रु संपत्ति मामले में लखनऊ के एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी हुई थी। वहीं उनके खिलाफ बहुचर्चित एंबुलेस कांड में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में गैगस्टर एक्ट के तहत दर्ज केस में गाजीपुर, मऊ, प्रयागराज और लखनऊ में 13 लोगों को नामजद किया गया। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी जेल में हैं। बता दें कि पंजाब की जेल से कोर्ट जाने के लिए मुख्तार अंसारी निजी एंबुलेस इस्तेमाल करते थे। जांच के दौरान पाया गया था कि एम्बुलेंस झूठे पते पर पंजीकृत थी।

छोटे आजम खान पर चला योगी सरकार का डंडा– छोटे आजम खान के नाम मशहूर बलरामपुर से पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर योगी सरकार का डंडा चला है। धोखधड़ी और कूटरचना समेत अन्य मामलों वह डेढ़ साल जेल में काट चुके हैं। इस बीच जिलाधिकारी कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे औक डीएम श्रुति के आदेश पर पूर्व विधायक की तकरीबन करोड़ों की संपत्ति कुर्क करके जब्त कर ली गई है। कुल आठ जमीनें कुर्क करके प्रशासन ने जब्त कर ली है। इनकी कीमत पांच करोड़ 11 लाख रुपये बताई जा रही है। इससे पहले उनकी लगभग 90 करोड़ संपत्ति जब्त हो चुकी है।