उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में जहां राज्य के शहरों के नाम बदलने की प्रक्रिया जोर-शोर पर चल रही है, लखनऊ में भारत और वेस्टइंडीज के मैच होने से एक दिन पूर्व स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा कर डाली है। इस पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल उन्हें भी मुहर लगा दी है।राजधानी लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा दिया है। पत्र जारी करते हुए कहा है कि अब लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडिम को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। यह जानकारी प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने सोमवार शाम एक बयान में दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण, इकाना स्पोर्ट्ससिटी प्रा.लि. एवं जी.सी. कन्स्ट्रक्शन एवं डेवलपमेन्ट इण्टस्ट्रीज प्रा.लि. के मध्य हुये करार में दी गयी व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है।
नवनिर्मित इकाना स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले दूसरे टी 20 क्रिकेट मैच के लिये पूरे स्टेडियम परिसर को उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के पोस्टर, होर्डिंग और बैनर से पाट दिया गया है। इन पोस्टरों, होर्डिंग और बैनरों में प्रदेश सरकार की योजनाओं के गुणगान के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने स्टेडियम में लगाये गये सरकार के पोस्टरों पर कड़ी आपत्ति जताते हुये कहा है कि यह स्टेडियम पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार ने बनाया था लेकिन अब इसका सारा श्रेय वर्तमान सरकार ले रही है। मंगलवार को होने वाले दूसरे टी 20 मुकाबले के लिये पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के काफी तगड़े इंतजाम किये हैं। स्टेडियम चूंकि शहर के बाहर गोमती नगर इलाके में है इसलिये जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न स्थानों से विशेष बसों का भी इंतजाम किया है।
इकाना क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिसंबर 2013 में किया था और इसका निर्माण कार्य 2017 में पूरा भी हो चुका था और कुछ प्रथम श्रेणी क्रिकेट मुकाबले भी हो चुके है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला इस स्टेडियम को पहली बार मिला है। मंगलवार को सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस स्टेडियम को प्रदेश की जनता को सर्मिपत करेंगे। जिस गेट से खिलाड़ी और विशिष्ठ लोग प्रवेश करेंगे उस गेट पर समाज कल्याण विभाग की ”मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” का कटआउट लगाया गया है, उसके ठीक बगल में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का कटआउट लगाया गया है। इसी के पास कुंभ मेले के बारे में एक कटआउट लगा है। कुंभ मेले के बहुत ही खूबसूरत पोस्टर पूरे स्टेडियम में जगह जगह लगाये गये है जिसमें लिखा है ”नक्षत्रों का योग बनता है, प्रकृति का संयोग बनता है, तब आता है कुंभ, इस घड़ी को देखने चलो, कुंभ चलें।” इन सभी पोस्टरों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगा हुआ है।
मैच के दौरान सुरक्षा के लिये पुलिस अधीक्षक स्तर के छह अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तर के 22 अधिकारी, इंस्पेक्टर 45, ट्रैफिक इंस्पेक्टर 100, ट्रैफिक दारोगा 530, दारोगा 15, ट्रैफिक हेड कांस्टेबल 100, सिपाही 2085, महिला दरोगा 35, ट्रैफिक सिपाही 572, महिला सिपाही 269, फायर टेंडर 12, पीएसी आठ कंपनी, होमगार्ड्स 400 तैनात किये गये हैं। इसके अलावा अन्य सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे। स्टेडियम प्रबंधन ने प्राइवेट सुरक्षा के भी इंतजाम किये हैं।