भारत- श्रीलंका मैच के दौरान 2 नवंबर को जहां एक तरफ भारतीय गेंदबाजों की चर्चा थी वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली के 49वें शतक से चूक जाने का दुख भी था। विराट ने इस मैच में 88 रन बनाए थे। उन्हें लेकर प्रशंसकों में ऐसी दीवानगी है कि इसकी कई मिसालें दी जा सकती है। एक ऐसी ही मिसाल मुजफ्फरनगर के एक बिरयानी बेचने वाले शख्स की है। जिसने 60 रुपए वाली बिरयानी की प्लेट महज 7 रुपए में बेच डाली। मतलब सीधा 88 प्रतिशत की छूट।

बिरयानी पर विराट कोहली फैन ऑफर

सोशल मीडिया पर वायरल इस बिरयानी वाले ने अपनी दुकान पर एक बैनर भी लगाया था, जिसमें लिखा था,”मकबूल बिरयानी के विराट कोहली फैन ऑफर-जितनी होगी कोहली के रनों की गिनती उतना मिलेगा बिरयानी पर ऑफर।” यह जानकारी आम होने के बाद आम लोगों ने बिरयानी की दुकान पर पहुंचना शुरू किया और बिरयानी के ऑर्डर दिए। कोहली ने 2 नवंबर को 88 रन बनाए थे इसलिए बिरयानी पर 88 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया गया। मतलब 60 की बिरयानी मात्र 7 रुपए में मिली।

दुकान मालिक के मुताबिक लोग बड़ी तादाद में उनकी दुकान पर पहुंच रहे हैं। वह चाहते हैं कि कोहली दोहरा शतक मारे और हम फ्री में लोगों को बिरयानी खिलाएं। विराट कोहली को चाहने वाले इस तरह के फैन पूरी दुनिया में पाए जाते हैं। इस ऑफर का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को पहले से पंजीकरण करने के लिए आमंत्रित किया गया था। यह मौजूदा विश्व कप के दौरान किसी भी टीम के खिलाफ सभी भारतीय मैचों के लिए इसी तरह की पेशकश जारी रहेगी।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब 2 नवंबर को विराट कोहली 88 रन के स्कोर पर खेल रहे थे तो सभी को उम्मीद थी कि वह अपना 49वां शतक पूरा कर लेंगे और एक दिवसीय क्रिकेट में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बराबर आ खड़े होंगे। भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 302 रन से हराकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।