उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने शुक्रवार सुबह श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर में नमाज अदा करने पर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलने के बाद हापुड़ की जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर मंदिर के CCTV फुटेज की जांच की।

हिंदू संगठनों का इलाके में प्रदर्शन

हापुड़ के प्राचीन सिद्धपीठ चंडी मंदिर में पुजारी ने एक युवक पर नमाज पढ़ने का आरोप लगाया। बजरंग दल सहित कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना के बाद इलाके में प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने भी धमकी दी कि अगर आरोपी शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वो अपनी दुकानें बंद कर देंगे। बजरंग दल के नेता सुधीर अग्रवाल ने कहा, “यह शहर की सांप्रदायिक शांति को भंग करने की साजिश है। क्यों एक मुस्लिम व्यक्ति मंदिर में प्रवेश करेगा और नमाज अदा करेगा।”

आरोपी युवक गिरफ्तार

सूचना मिलने के बाद हापुड़ की जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा सहित भारी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस मंदिर के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को जब्त कर जांच में जुट गई। जांच के बाद पुलिस ने अनवर नाम के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाना हापुड़ नगर और जिले की एसओजी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

मंदिर की प्रबंध समिति के सचिव सतनारायण अग्रवाल ने इस संबंध में कोतवाली सदर थाने में FIR दर्ज करायी है। अग्रवाल ने कहा कि शख्स की पहचान हापुड़ के सराय बसरात निवासी 44 वर्षीय अनवर अली के रूप में की गयी है। उन्होंने कहा कि अनवर ने शुक्रवार सुबह मंदिर परिसर में प्रवेश किया और चादर बिछाकर और नमाज अदा करने से पहले कुछ देर अंदर घूमता रहा।

मंदिर परिसर में लगाया ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा

अग्रवाल और समिति के अन्य सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “अनवर ने हमें गाली दी और अगले शुक्रवार को मंदिर को उड़ाने की धमकी दी।” समिति ने यह भी आरोप लगाया कि उसने परिसर में ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा भी लगाया। जिस समय युवक मंदिर परिसर में नमाज पढ़ रहा था। उस समय मंदिर में पूजा पाठ चल रहा था। कुछ श्रद्धालुओं ने युवक को मंदिर में नमाज पढ़ते देखकर टोका भी।

सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करने की साजिश नहीं

शिकायत के बाद स्थिति बिगड़ने से पहले ही हापुड़ जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा, “उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यक्ति की पहचान की गयी। उसे बुलंदशहर रोड से गिरफ्तार किया गया था। हमने उससे पूछताछ की और ऐसा प्रतीत होता है कि उसने मंदिर परिसर में जो किया वह जिले में सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करने की किसी बड़ी साजिश का हिस्सा नहीं था।”

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शख्स के मंदिर में घुसने और वहां से बाहर आने के सबूत मिले हैं और हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है।” एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा, “हापुड़ निवासी आरोपी मोहम्मद अकरम को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हापुड़-बुलंदशहर मार्ग से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसका कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था। उसने कहा कि मंदिर और मस्जिद पूजा स्थल हैं इसी मंशा से उसने मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का सोचा।”