धार्मिक संगठन हिंदू जागरण मंच ने नवरात्रि से पहले कुछ दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से ऐसा संदेश लिखवाया है जिस पर विवाद शुरू हो गया है। 2 अप्रैल से नवरात्रि शुरू होने वाली है और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दीवारों पर हिंदू जागरण मंच के एक नेता ने पेंटिंग के माध्यम से गैर-हिंदुओं के लिए एक संदेश छपवाया है। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने मंदिरों के आसपास गैर हिंदुओं को दुकान लगाने के लिए मना किया है।
गैर हिंदुओं को दुकान लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाए: इसके साथ ही हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने उन्नाव जिला अधिकारी को भी एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के समस्त मंदिरों के बाहर 200 मीटर तक गैर हिंदुओं के दुकान लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। जनपद में संचालित अवैध बूचड़खाने व खुले में जानवर काटने और बेचने वाली दुकानों के खिलाफ भी अभियान चलाकर बंद कराया जाए।”
शराब व मांस की दुकानें भी हटाई जाए: ज्ञापन के माध्यम से हिंदू जागरण मंच ने मांग की है कि धार्मिक स्थलों व शैक्षिक संस्थानों के आसपास से शराब और मांस की दुकानें हटाई जाए। साथ ही धार्मिक स्थलों व धार्मिक आयोजन स्थलों पर कूड़ेदान रखे जाएं और स्वच्छ पानी पीने हेतु टैंकर खड़े करवाएं जाए। ताकि लोगों को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
अस्थाई पुलिस चौकी बनाने की मांग: हिंदू जागरण मंच द्वारा सिद्धनाथ मंदिर में हुई घटना का भी जिक्र किया गया है। साथ ही मंदिर परिसरों के लिए सुरक्षा की भी मांग की गई है। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि, “गत दिनों से सिद्ध नाथ मंदिर में हुई घटना व जनपद के कई मंदिरों में पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए मंदिरों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और नगर के प्रमुख सिद्धनाथ मंदिर में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाए।”
बता दें कि इसके पहले मार्च के दूसरे सप्ताह में बागपत में गौमांस मिलने पर हड़कंप मच गया था, जिसके बाद घटनास्थल पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पहुंच गए थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई थी। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।