उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक युवक के हाथ और सिर से सरिया आर-पार हो गई। जिसके बाद उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि युवक के बड़े ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है, जिससे उसकी जान बचाई जा सके। बता दें कि यह हादसा पेड़ से गिरने की वजह से हुआ था।
क्या है मामला: ये घटना इंदिरानगर के चांदन गांव की बताई जा रही है। जहां पेशे से इलेक्ट्रिशियन विजय कुमार रविवार की रात को बिजली चली जाने के बाद उसे ठीक करने के लिए पेड़ के सहारे बिजली के खंभे पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वो नीचे लगे गेट पर गिर गया। इस दौरान गेट में लगी नुकीली सरिया उसके हाथ को छेदते हुए सिर के आर-पार हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बड़ी मुश्किलों से सरिया काटकर युवक को अलग किया गया।
National Hindi News, 29 July 2019 LIVE Updates: देश दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
ऑपरेशन की तैयारी: इस घटना के बाद लोगों ने युवक को तत्काल लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है। ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो सर्जरी विभाग में युवक की शुरूआती जांच करने के बाद देर रात ही ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गई थी। फ़िलहाल डॉ समीर ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर है। लेकिन सर्जरी के जरिए सरिया निकाल दी गई है।