नाबालिग से रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आसाराम के आश्रम परिसर में खड़ी कार से एक लड़की का शव बरामद होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। ये मामले जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत बहराइच रोड का है। पुलिस ने बताया कि 13 वर्षीय लड़की बीते मंगलवार से लापता थी।
इस मामले में एएसपी शिवराज प्रजापति ने बताया कि ग्राम पंचायत बिमौर की 13 वर्षीय एक लड़की बीते मंगलवार से अपने घर से लापता थी। घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं लग पाया तो उन्होंने गुरुवार को इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
नाबालिग के परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। इसके बाद, परिजनों की मदद से पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच, बहराइच रोड स्थित आश्रम परिसर में खड़ी एक कार से शव बरामद होने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। ये कार कई दिनों से आश्रम परिसर में खड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में आश्रम के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस आश्रम परिसर में खड़ी कार के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
13 वर्षीय लड़की अपने घर से 5 अप्रैल से लापता थी, उसके परिजनों ने लड़की की काफी तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। जानकारी के मुताबिक, आसाराम के आश्रम परिसर में खड़ी कार से दुर्गंध आ रही थी, जिसके बाद एक कर्मचारी ने गाड़ी खोलकर देखा तो उसमें नाबालिग का शव था।
पुलिस ने पूरे आश्रम को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है। किसी को भी आश्रम के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ये मामला हत्या कर शव को छिपाए जाने का लग रहा है।