अखिलेश यादव एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। वहीं 29 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव ने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिसमें 2024 की रणनीति की झलक दिखी। अखिलेश यादव ने जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है। सपा विधायक नाहिद हसन गैंगस्टर के मामले में चित्रकूट जेल में बंद है।

बता दें कि जब आजम खान जेल में बंद थे, उस दौरान अखिलेश यादव आज़म से मिलने जेल में नहीं गए थे। इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी और कई नेताओं ने इसको लेकर सवाल उठाया था। अखिलेश यादव के चाचा और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने भी इसको लेकर सवाल उठाया था। इसके बाद से संदेश जा रहा था कि अखिलेश यादव मुस्लिमों से दूरी बना रहे हैं। लेकिन अखिलेश यादव एक बार फिर से संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी पार्टी मुस्लिम हितैषी है और वह उनकी चिंता करते हैं।

अखिलेश यादव 2024 चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं और मुस्लिमों को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। जब सपा की कार्यकारिणी की बैठक हुई, उस दौरान उन्होंने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हर एक विधानसभा सीट पर 20 हजार यादव और मुस्लिम वोट मतदाता सूची से काटे गए थे।

अखिलेश यादव ने कहा था कि चुनाव आयोग ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों के कहने पर विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी गड़बड़ी की थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा सकती है, जिससे पता लगे कि किसके कहने पर मतदाता सूची से इन लोगों का नाम हटाया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान से वंचित करना बड़ा अपराध होता है।

बता दें कि गैंगस्टर के मुकदमे में जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन मुजफ्फरनगर जेल में बंद थे, लेकिन मंगलवार की रात एकाएक उनका ट्रांसफर चित्रकूट जेल में हो गया। उन्हें चित्रकूट जेल में बंद रखने का आदेश दिया गया। वहीं सपा कार्यकर्ताओं और नाहिद हसन के समर्थकों ने इसको लेकर आपत्ति जताई है और चित्रकूट जेल को असुरक्षित करार दिया है। 15 जनवरी को ही नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसके बाद से ही वह जेल में बंद हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कैराना विधानसभा सीट से जीत प्राप्त की थी

अखिलेश यादव के विरोधी आरोप लगाते हैं कि अखिलेश यादव को सिर्फ मुस्लिम और यादव दिखाई देते हैं। कुछ दिन पहले आजमगढ़ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि अखिलेश यादव यहां पर आए थे और उन्होंने केवल रमाकांत यादव से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि क्या पंडित जी, ठाकुर जी, राजभर जी लोग पीड़ित नहीं हैं?