यूपी पुलिस का एक ट्वीट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म दीवार का एक संवाद मजेदार ढंग से लिखा गया है। ट्वीट के साथ ही एक फोटो भी लगाई गई है। इस फोटो में फिल्म कलाकार इफ्तेखार और अमिताभ बच्चन दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच एक मेज है, जिस पर अखबार रखा हुआ है। अखबार पर फेक न्यूज लिखा हुआ है। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा हुआ है,”मैं आज भी FAKE-ई-हुई ख़बर नहीं फैलाता!”

दरअसल बीते कुछ अरसे से भीड़ के द्वारा हिंसा करने और पीट—पीटकर किसी को मार डालने के कई वाकये पूरे देश में सामने आए हैं। जब हिंसा के कारणों का पता किया गया तो पता चला कि भीड़ व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर मिली गलत सूचना के कारण उग्र हुई थी। इन्हीं के बीच में सबसे तेजी से वायरल होने वाली फेक न्यूज बच्चा चोरी की थी। इस खबर में बताया गया था कि कुछ संदिग्ध लोग आपके बच्चों को अगवा करके उनके अंग निकालकर बेच रहे हैं। इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा वायरल करने और लोगों को अलर्ट करने की अपील भी की गई थी।

इस मैसेज ने पूरे देश में लोगों को एक झूठी खबर के प्रति जरूरत से ज्यादा जागरूक और हिंसक बना दिया। इसके बाद ऐसे कई वाकये सामने आए जिसमें अपने ही बच्चे के साथ जा रहे माता या पिता को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया। कई जगहों पर तो पुलिस को भी लोगों को भीड़ से बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। यूपी पुलिस ने इसी फेक न्यूज के तंत्र को तोड़ने और लोगोें को जागरूक करने के लिए ये मुहिम शुरू की है। यूपी पुलिस ने अपने ट्वीट में पीएमओ इंडिया के साथ ही अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी टैग किया है।

जिस चित्र को यूपी पुलिस के द्वारा ट्वीट किया गया है, वह साल 1975 में आई फिल्म दीवार का है। इस दृश्य में अभिनेता अमिताभ बच्चन को इफ्तेखार पैसे फेंककर देते हैं। अमिताभ पूरे शान के साथ उन्हें जवाब देते हैं,”डावर साहब, मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता।” ये मशहूर संवाद मशहूर गीतकार और संवाद लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने लिखा था।