देवरिया-कुशीनगर से सपा के एमएलसी उम्मीदवार डॉ. कफील खान (Dr. Kafeel Khan) ने पुलिस पर उनको तंग करने का आरोप लगाया है। कफील खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस उनकी गाड़ी की तलाशी ले रही है। इस दौरान कफील खान की पुलिस के साथ बहस होती है। फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए कफील खान ने कहा कि 6 किलोमीटर की दूरी पर 6 बार उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई।
डॉ. कफील खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “6 किलोमीटर की दूरी पर 6 बार गाड़ी की तलाशी, कहते है गाड़ी पैसों से भरी है ऐसी सूचना है, मिला हर बार सिर्फ नवरात्रि की मिठाई, इफ़्तार खोलने के लिए कुछ खजूर और किताबें… बोले डॉ साहब ऐसे कैसे चुनाव जीतेंगे -मैं बोला सत्ता की घबराहट तो ये संदेश दे रही की मैं चुनाव जीत गया।”
डॉ. कफील खान ने कहा कि जब वह एक सभा से लौट रहे थे, तभी बनकटा पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान सपा उम्मीदवार की थानाध्यक्ष दिलीप सिंह के साथ तीखी बहस भी होती है। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने डॉ. कफील खान को चेताया और कहा, “चुपचाप खड़े रहिए, मुझे अपना काम करने दीजिए। मेरे काम में बाध मत डालिए।”
बिना नाम लिए सीएम योगी पर कफील खान ने साधा निशाना
सपा उम्मीदवार ने कहा कि पुलिस ने उनकी गाड़ी के अलावा, साथ की गाड़ियों की तलाशी भी ली। कफील खान ने कहा, “उनका कहना था कि एमएलसी चुनाव के लिए मैं बीडीसी और प्रधान को पैसे बांट रहा हूं और बोरे में भरकर अपनी गाड़ी में पैसे ले जा रहा हूं।” बिना नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कफील खान ने कहा, “उनके गुरु ने पांच साल कोशिश की मुझपर नकेल डालने की, वो तो नकेल डाल नहीं पाए, ये लोग तो उनके चेले हैं।”
कफील खान ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, उन्होंने अपनी पार्टी को इसकी सूचना दे दी है। सपा ने डॉ. कफील खान को देवरिया-कुशीनगर से उम्मीदवार घोषित किया है। उत्तर प्रदेश में 9 अप्रैल को विधान परिषद के चुनाव होने हैं।