यूपी में शनिवार को एमएलसी चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसे लेकर पहले ही काफी हंगामा और विवाद हो चुका है। सपा, बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी है। अब कांग्रेस नेता अजय राय ने सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला है। अजय राय ने चुनाव प्रचार को लेकर मोदी पर निशाना साधा है।
अजय राय ने ट्वीट करके कहा कि विधानसभा चुनाव में तो पीएम मोदी खूब प्रचार किए थे, लेकिन एमएलसी चुनाव में प्रत्याशियों को जिताने के लिए नहीं आए हैं। उन्होंने कहा- “विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगाकर अपने प्रत्याशियों को जीताने वाले मोदी जी क्या विधान पारिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी “सुदामा पटेल” को जीताने नहीं आयेंगे? क्या मोदी जी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे?”
दरअसल पिछले महीने ही खत्म हुए यूपी चुनाव समेत बाकी चार राज्यों में भी पीएम मोदी ने धुआंधार प्रचार किया था। यूपी में तो उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ रैलियां की थीं। बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने के लिए पीएम दिन-रात लगे थे। अब जब विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद का चुनाव हो रहा है, तब पीएम समेत लगभग सभी दिग्गज चुनावी मैदान से दूर हैं। इसी को लेकर अजय राय ने मोदी पर निशाना साधा है।
बता दें कि शनिवार को उत्तरप्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर 95 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस समय विधान परिषद में भाजपा के 35, सपा के 17, बसपा के चार, कांग्रेस, अपना दल और निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं। इसके अलावा शिक्षक दल के दो और एक निर्दलीय सदस्य भी हैं।
विधान परिषद की 36 सीटें मार्च में सदस्यों के कार्यकाल खत्म होने के कारण खाली हो गई थी। चुनाव हो रही सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। हालांकि ये जीत विवादों से भरी रही है। सपा ने इसे लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कई जगह सपा उम्मीदवारों के साथ मारपीट की भी खबरें आईं थीं। इस बार भी सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है।