यूपी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने दावा किया है कि बीजेपी पर मुस्लिम समाज का विश्वास बढ़ रहा है। अंसारी का कहना है कि पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए अब मुस्लिम समाज में लगातार प्यार बढ़ रहा है।

अंसारी को आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में मोहसिन रजा की जगह मंत्री बनाया गया है। पहले मुस्लिम कोटे से मोहसिन ही मंत्री थे, लेकिन इस बार उनकी कुर्सी छिन गई और दानिश आजाद उनकी जगह योगी मंत्रीमंडल में शामिल हो गए। दानिश यूपी बीजेपी की अल्पसंख्यक शाखा के महासचिव हैं। इसके अलावा पिछली योगी सरकार में वह 2018 से उर्दू भाषा समिति के सदस्य थे।

सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने रजा को उनके खिलाफ शिकायतों के कारण इस बार मंत्रालय से हटा दिया है। वहीं वर्तमान में, अंसारी यूपी विधानसभा या विधान परिषद के सदस्य नहीं हैं। हालांकि इससे उन्हें कोई परेशानी होने वाली नहीं है। भाजपा उन्हें विधान परिषद की सदस्यता के लिए नामित कर सकती है। अंसारी मुस्लिम समुदाय के सुन्नी संप्रदाय से हैं, जिसे आमतौर पर राजनीतिक रूप से भाजपा का विरोधी माना जाता है।

योगी सरकार में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर, अंसारी ने द संडे एक्सप्रेस को बताया- “योगी जी और मोदी जी ने मुझे एक मंत्री की जिम्मेदारी दी है। मुझे युवाओं और समाज के अन्य सभी वर्गों के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए काम करना है।”

इसके अलावा पीटीआई से बात करते हुए दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समाज को सपा, बसपा और कांग्रेस ने यूज किया है, लेकिन अब ये ‘भ्रम जाल’ टूट रहा है। उन्‍होंने कहा- ” भाजपा को मुस्लिम समाज का प्यार अब मिल रहा है और मुस्लिम समाज में पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए प्यार लगातार बढ़ रहा है। समाज में बीजेपी के प्रति विश्वास जागृत हो रहा है।”

अंसारी ने दावा किया कि हाल के यूपी विधानसभा चुनावों में लगभग 10 प्रतिशत मुस्लिम आबादी ने भाजपा को वोट दिया था।