यूपी में आज भी वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। हापुड़ लाठी चार्ज मामले में राज्य सरकार के रवैये के चलते वकील ओर भी ज्यादा गुस्से में है। हालांकि वकीलों को बुधवार को फिर से काम शुरू करना था। लेकिन मंगलवार रात को बार काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें एक बार फिर से दो दिनों 13 और 14 सितंबर को भी हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया गया। बार काउंसिल की बैठक में हुए फैसले के मुताबिक वकीलों ने 14 सितंबर को भी कोई न्यायिक काम नहीं किया। उन्होंने सरकार का पुतला फूंका। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी हड़ताल को लेकर चिंता जाहिर की है।

स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष की ओर से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है कि हापुड़ लाठीचार्ज को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। बार काउंसिल के सदस्यों की आपात बैठक मंगलवार की रात हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से दिनांक 13, 14 सितंबर, 2023 को हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया गया है।

पंद्रह दिनों से हड़ताल पर हैं एडवोकेट, सरकार से नाराजगी

हापुड़ के कोर्ट परिसर में वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना के संबंध में शासन द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं किए जाने के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट और जिला अदालत के अधिवक्ताओं की जारी हड़ताल के कारण पिछले 15 दिनों से न्यायिक कार्य ठप है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर हैं, वहीं राज्य विधिज्ञ परिषद के आह्वान पर पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है।

हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले मंगलवार से ऑनलाइन सुनवाई की व्यवस्था दे रखी है। लेकिन ज्यादातर अधिवक्ता न्यायालय परिसर तो आ रहे हैं, ऑनलाइन सुनवाई में शामिल होने से बच रहे हैं। यही हाल जिला अदालत का है जहां अधिवक्ता प्रतिदिन कचहरी आ रहे हैं पर बार काउंसिल के आह्वान पर न्यायिक कार्य में शामिल नहीं हो रहे हैं।

उधर, राज्य विधिज्ञ परिषद बृहस्पतिवार शाम को एक बैठक करेगी जिसमें आगे की रणनीति पर विचार विमर्श कर निर्णय किया जाएगा। हापुड़ न्यायालय परिसर में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के अगले दिन यानी 30 अगस्त से ही पूरे प्रदेश के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं।