उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जाट नेताओं के साथ बैठक के बाद सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही जयंत चौधरी की आरएलडी को इशारों में ही बीजेपी गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दे दिया था। हालांकि, इसको लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा है कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया। शाह ने कहा कि चुनाव के नतीजों के बाद भी रालोद के साथ गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है।
न्यूज18 के साथ बातचीत के दौरान जब गृह मंत्री अमित शाह से पूछा गया कि उन्होंने जयंत चौधरी के बारे में कहा था कि आदमी तो अच्छे हैं लेकिन गलत पार्टी में हैं। क्या वे इस बात को आज भी दोहराएंगे? इसके जवाब में अमित शाह ने कहा, “क्या आपके पास इसकी कोई रिकॉर्डिंग है? मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था, हवा में से बातें मीडिया में निकाली गईं। भाजपा पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने जा रही है।”
अमित शाह ने कहा, “मैंने इतना ही कहा था कि वो गलत जगह पर चले गए हैं।” पोस्ट पोल अलायंस की संभावनाओं पर शाह ने कहा, “पोस्ट पोल अलायंस किस चीज के लिए? यह सवाल ही नहीं उठता है, हम बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीतने जा रहे हैं।”
गृह मंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के ‘भईए’ वाले बयान पर कहा, “कांग्रेस की आदत है हर जगह गलत बात करना, मैं मानता हूं कि इस तरह का बयान स्वस्थ समाज के लिए सही नहीं,इस आधार पर चुनावी राजनीति करना गलत है।”
वहीं, CAA लागू करने के सवाल पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना से पूरी तरह से निजात मिलने के बाद ही CAA पर फैसला होगा। अमित शाह ने कहा, “हम CAA को हर हाल में लागू करेंगे, इससे पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।”
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे गृह मंत्री अमित शाह लगातार विपक्ष पर हमले कर रहे हैं। पीलीभीत की रैली में भी उन्होंने एक बार समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ये सारे जेल में हैं। अखिलेश की सरकार बनी तो ये जेल में नहीं रहेंगे।”