समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश सरकार पर किए गए एक ट्वीट के बाद राज्य के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन पर पलटवार किया है। केशव मौर्य ने ट्विटर पर लिखा कि आपको गुंडों और हमें गरीबों की चिंता, मुस्लिम तुष्टीकरण का चश्मा उतारें अखिलेश।

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर वार करते हुए कहा, “श्री अखिलेश यादव जी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन ग़रीबों के लिए है, पात्र लोगों को कोई वंचित नहीं कर सकता है। मुस्लिम तुष्टिकरण का चश्मा उतारो, सरकार के प्रयास से ग़रीबों में ख़ुशी सपा को नाराज़गी स्वाभाविक है, आपको गुंडों की हमारी सरकार को ग़रीबों की चिंता है ।”

दरअसल, अखिलेश यादव ने बुधवार (11 मई 2022) को यूपी के ग्राम अलाउद्दीनपुर का वीडियो पोस्ट कर ट्वीट किया था। उस वीडियो में मुनादी की जा रही थी कि जिसके पास कार, एसी, जेनरेटर, 100 गज मकान हो तो अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दे। वरना उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और उनका कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।

इस वीडियो के साथ अखिलेश ने ट्वीट किया, “मुफ़्त राशन देते समय तो कोई घोषणा न हुई पर अब कुछ परिस्थितियों की शर्त रखकर राशन-कार्ड को वापस कार्यालय में सरेंडर करने की मुनादी की जा रही है अन्यथा इन राशन-कार्ड से लिये गए गेहूँ, चावल, चना, तेल व नमक तक को बाज़ार भाव से वसूलने की धमकी दी जा रही है। चुनाव निकल गया पहचानते नहीं।”

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर फिरोजाबाद पहुंचे। उन्होंने कलक्ट्रेट में आए फरियादियों की शिकायतें सुनीं और कुछ लोगों के प्रार्थना पत्र लेकर उनके निस्तारण जल्द कराने को कहा।

वहीं, दूसरी ओर आजम खान की जमानत पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए उनके जल्द जेल से बाहर आने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट में आजम खान मामले पर 19 मई को सुनवाई होनी है। हाल ही में आजम खान की जमानत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार पर नाराजगी जताई थी जिस पर टिप्पणी करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसी न किसी मामले में आजम खान पर शिकंजा कसा रहे ताकि वह जेल से बाहर न निकल पाएं।