उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों ने अखलाक हत्याकांड की याद एकबार फिर से ताजा कर दी है। अलीगढ़ में एक चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने दादरी हत्याकांड का जिक्र किया और जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। राज बब्बर ने कहा कि आप कांग्रेस को वोट दें, कोई आपका फ्रिज खोलकर चेक नहीं करेगा, और ना ही कोई ये पूछने की कोशिश करेगा कि इसमें क्या रखा है। यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार करते-करते राजबब्बर दादरीकांड तक पहुंच गये। उन्होंने कहा, ‘आपलोग कांग्रेस को वोट दीजिए, कोई आपका फ्रीज खोलकर नहीं देख सकता और न ही ये पूछ सकता कि इसमें क्या है, आप मुझे ताकत दो, मैं आपके लिए हथियार चलाऊंगा।’ बता दें कि उत्तर प्रदेश में रविवार (26 नवंबर) को यूपी निकाय के दूसरे चरण का मतदान है। रविवार को यूपी के 25 जिलों में वोटिंग होगी। जिन जिलों में वोटिंग होने वाली है उनमें मुख्यरूप से गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, इलाहाबाद, लखनऊ और पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी शामिल है।
अखलाक हत्याकांड
बता दें कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी के बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर 2015 में मुस्लिम शख्स अखलाक की हत्या कर दी गई थी। कुछ स्थानीय लोगों का आरोप था कि अखलाक ने अपने घर में फ्रीज में गोमांस रखा है। इसी के शक में एक उन्मादी भीड़ ने अखलाक और उसके परिवार के दूसरे सदस्यों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। इस घटना में अखलाक की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद देश भर में हंगामा हुआ था। विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था। विपक्ष और शिक्षा, नाट्य और कला जगत से जुड़े कई लोग इस घटना से बेहद नाराज हुए थे। उन्होंने इस घटना को देश में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद लोगों में बढ़ती असहिष्णुता से जोड़कर देखा था। इस घटना के बाद लोगों ने सरकार से मिले अपने अवॉर्ड भी वापस किये थे।
