उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक दरोगा की सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली। सड़क पर बाइक टकराने से गुस्साए दरोगा ने युवक पर अपनी सर्विस रिवाल्वर तान दी। वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोग गुस्से से भड़क गए और यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर तीखी बातें कहीं। लोगों का कहना था कि अगर यही गलती इस बेचारे युवक ने की होती तो अब तक घर जमींदोज हो जाता।

वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि हादसे के बाद दरोगा युवक को एक कमरे में लेकर आता है। वो उसे पहले धमकाता है और फिर अपना पिस्टल निकालकर उस पर तान देता है। डरा शख्स उसके पैर पकड़कर जान की भीख मांगता दिख रहा है। कमरे में कुछ और लोग भी दिखते हैं।

एक यूजर ने लिखा कि भाया ये पुलिस है, यूपी पुलिस। जब सरकार को ही खौफ नहीं है ज़ुल्म करने में तो पुलिस क्यों पीछे हटे, सबका नंबर आएगा क्या मुस्लमान क्या हिंदू। राजू सिंह चौहान ने लिखा कि ये रामराज्य है। एक पागल दारोगा खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। अगर ये काम बाइक वाले ने कर दिया होता तो अब तक बाबा बुलडोजर का बुलडोजर चल गया होता उसके घर पर।

शादाब ने लिखा कि पुलिस के इसी बर्ताव की वजह से लोगो का पुलिस पर से विश्वास कम होता जा रहा है। एक ने लिखा कि दारोगा का कार्य व्यवहार विधि विरुद्ध है। कानून हाथ में लेना अपराध है। यह जन रक्षक हैं। क्या जनरक्षा करेंगे? इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही आवश्यक है। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे में तो किसी का हार्टअटैक भी हो सकता है।

एक शख्स का कहना था कि सरकार को देखना चाहिए कि पुलिस हद में रहकर काम करे नहीं तो कल को ये ही वर्दी वाले उनके लिए भी भारी हो सकते हैं। सरकार आनी जानी चीज है। आज जो सरकार चला रहा है कल वो विपक्ष में जाएगा। तब उसे और उसके लोगों को ये झेलना होगा।