सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ कुछ लोग बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो उन्नाव का है और बदसलूकी करने वाले बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला के रिश्तेदार बताएं जा रहे हैं। दरअसल बीजेपी विधायक के रिश्तेदार हूटर बजाते हुए और रौब दिखाते हुए सड़क से गुजर रहे थे और ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

ट्रैफिक पुलिस ने जब बीजेपी नेताओं की गाड़ी को रोक लिया। इसपर गाड़ी में बैठे लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर भड़क गए और उसकी हैसियत तक की बात करने लगे। वायरल वीडियो में गाड़ी में सवार लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी नेता ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से कहा, “तुम्हारी हैसियत क्या है। कर चालान अगर तेरे बाप की हैसियत है। चल कोतवाली बंद करवाता हूं, नहीं तो डीएम से बात करता हूँ।”

वहीं जब बीजेपी नेता पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी कर रहे थे उस दौरान पुलिसकर्मी ये लगातार कहता रहा कि मैंने चालान नहीं कटा है और बीजेपी नेता कहता रहा कि चल तुझे अभी बंद करवाता हूं और फिर बीजेपी नेता उसे अपने साथ थाने लेकर चले गए। घटना के दौरान आसपास भारी भीड़ भी एकत्रित हो गई थी।

बीजेपी नेताओं ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मानसिक रूप से इतना परेशान किया कि कोतवाली में पुलिसकर्मियों के सामने ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोने लगा और अपनी व्यथा बताने लगा। वहीं कोतवाली में कोतवाल ने बीजेपी नेता से कहा कि अगर अपने हूटर बजाया है तो ये गलत है, क्योंकि आपको हूटर बजाने का अधिकार नहीं है। इसलिए उसने चालान काटकर कोई गलती नहीं की है। इसके बाद बीजेपी नेता ने कहा कि विवाद चालान काटने को लेकर नहीं हुआ है।

बदसलूकी करने वाले लोग उन्नाव के भगवंतनगर से बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्नाव पुलिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात को उपरोक्त वीडियो के सन्दर्भ में जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।