मेरठ की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह किसी नाच गाने या दूल्हा दुल्हन की अजीबोगरीब हरकत को लेकर नहीं है बल्कि खाना बनाने का काम कर रहे एक युवक को लेकर है। यह युवक रोटी बनाते समय उसमें लगातार थूक रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और युवक पर कार्रवाई की मांग की थी। हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही का कहना है कि वीडियो मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित एक विवाह मंडप का है। मेरठ पुलिस ने शनिवार शाम आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान लिसाड़ी गेट के लखीपुरा निवासी नौशाद के रूप में हुई है। वह विवाह समारोह में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता है।
मेरठ के एक बैंक्वेट हॉल में शादी के फंक्शन में थूक लगा कर रोटियां बनाने वाला गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
पूरी खबर- https://t.co/7beGTplc1l #ATCard pic.twitter.com/0kZh7EXboB— AajTak (@aajtak) February 21, 2021
इसके हाथों की रोटी कौन-कौन खाना चाहेगा pic.twitter.com/x8GFXbrlUy
— @tweetBYपत्रकार (@kumarayush084) February 19, 2021
नौशाद के गिरफ्तार होने की सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के सामने ही उसे पीट दिया। पूछताछ के दौरान नौशाद ने कुबूल किया कि यह वीडियो इसी 16 फरवरी का है। वह अरोमा गार्डन में खाना बनाने गया था। लेकिन नौशाद ने रोटी पर थूकने के आरोप नकार दिए। उसने बताया कि वह 15-16 वर्षों से यह काम कर रहा है। वीडियो में वह टेबल पर रखकर रोटी बनाता है और रोटी में थूकते देखा जाता है।
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। एस कुमार ने लिखा, ये सवाल तो उन जयचंदो से पूछा जाना चाहिए जो ये कहते हैं कि हिन्दू मुस्लिम मे फर्क होता है। इतनी गंदी मानसिकता रखने वाले व्यक्ति से आम आदमी सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि ऐसे लोगो को काम दिया जाय कि नहीं। जगदीश शर्मा ने कहा,शादी समारोह मे खाना बनाने वालों के लिए एक गाइड लाइन बनानी चाहिए, ताकि आगे ऐसी हिमाकत कोई और न करे।
जयेश ने लिखा, क्यों ऐसा लोग करते हैं जो दूसरो से विश्वास उठ जाए। जैसे हाईवे पर खड़े लोगों को लिफ्ट देने वाले लूट लेते हैं, इसीलिए कोई किसी की मदद नहीं करता। आखिर ये लोग इतनी गंदी हरकतें करने के लिए कौन सी किताब से इल्म जुटाते हैं। एक अन्य ने लिखा कि ऐसी खबरें पोस्ट करने से पहले सम्प्रदायिक माहौल के बारे में सोचा करें।