योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना के काफिला का एक्सिडेंय हो गया है। उनके काफिले की एक गाड़ी दूसरी गाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में मंत्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन जिस गाड़ी से टक्कर हुई है वो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और हादसे की वजह जानने की कोशिश चल रही है।

हादसे का शिकार हुआ मंत्री का काफिला

बताया जा रहा है कि जब मंत्री सुरेश खन्ना का काफिला लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर था, उसी समय सामने से आ रही एक दूसरी गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। जानकारी ये मिली है कि वो टक्कर काफिले के ही किसी दूसरी गाड़ी से हुई, लेकिन रफ्तार क्योंकि तेज थी इस वजह से गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा। अभी तक मंत्री द्वारा इस हादसे पर को प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि उनके काफिले को मौके स रवाना कर दिया गया है।

क्या कोई घायल हुआ है?

जिस गाड़ी से काफिले की टक्कर हुई, उसमें सवार एक शख्स को चोटें आई हैं। उन्हें पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि शख्स एक शादी से वापस आ रहा था जब गाड़ी की टक्कर हो गई। अभी के लिए शख्स की हालत स्थिर है और पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।