उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भाजपा विधायक का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक दारोगा को गाली देते हुए और उस पर दबाव बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी विधायक राजेश गौतम दारोगा से एक व्यक्ति का प्रमाण पत्र बनाने के लिए कह रहे हैं और जब दारोगा ने प्रमाण पत्र बनाने से मना किया तो विधायक दारोगा को मारने की बात भी कह रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक ने कहा कि उनके ऑडियो से छेड़छाड़ की गई है।

सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली में तैनात दरोगा संजय प्रसाद को विधायक राजेश गौतम फोन करते हैं। फोन पर विधायक दारोगा से कहते हैं कि योगेंद्र प्रताप सिंह का प्रमाण पत्र लिखना था, लिखा आपने? इसके जवाब में दरोगा कहते हैं कि उनके खिलाफ मुकदमा है, मैं कैसे लिखूं ? बीजेपी विधायक राजेश गौतम दारोगा की इसी बात पर आपा खो बैठते हैं।

इसके बाद वायरल ऑडियो में कथित तौर पर बीजेपी विधायक ने दारोगा से कहा कि तुम लोगों की दो कौड़ी की औकात है। तुम लोगों को आज औकात में लाता हूं। विधायक ने दारोगा पर वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि डेढ़ हजार रुपए किस बात का लिया था? इसके जवाब में दारोगा बोलता है कि मैंने कोई रुपए नहीं लिए हैं। ऑडियो के अनुसार विधायक उसके बाद कथित रूप से कहते हैं कि वहीं पर आकर जूता निकालकर तुम लोगों को मारना शुरू करूंगा।

बाद में दरोगा ने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है, हम उनके लिए प्रमाण पत्र नहीं लिख पाएंगे, आप मेरा ट्रांसफर करवा दीजिए। दरोगा ने यह भी कहा कि आप को जो करना हो कर लीजिए, मैं प्रमाण पत्र नहीं लिखूंगा। मैंने कोई पैसे नहीं लिए हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

https://youtu.be/mYTOQmJqW_o

विधायक का ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक सुल्तानपुर के एसपी से मिलने पहुंचे और उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके ऑडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है। उन्होंने दरोगा संजय प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोग उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत करते हैं और उन्होंने प्रमाण पत्र बनाने के लिए साढ़े पांच हजार रुपए मांगे थे और डेढ़ हजार रुपए लिए भी है।