Maha Kumbh 2025: राज्यसभा की सांसद सुधा मूर्ति इन दिनों कुंभ में हैं। मंगलवार को उन्होंने महाकुंभ में स्नान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने तीन दिन की मन्नत मांगी है। कल एक बार स्नान किया था, आज भी किया और कल भी पवित्र स्नान करने वाली हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सुधा मूर्ति ने कहा, “हमारे नानाजी, नानीजी, दादा जी कोई नहीं आ सके, हम कर्नाटक आ सके। उस समय वो मुमकिन नहीं था उनके लिए। इसलिए उनके नाम का तर्पण देना है। इसीलिए मैंने तीन दिन का व्रत लिया है। तीन दिन हम नहाएंगे और तर्पण करेंगे।”
सुधा मूर्ति ने आगे कहा, “मुझे बहुत आनंद है और इतनी बढ़िया व्यवस्था है इधर… योगी जी ने इतना अच्छा किया है… निशुल्क लोगों के लिए, मुझे बहुत आनंद है। भगवान उनको लंबी उम्र देना।”
गौतम अडाणी भी पहुंचे महाकुंभ, जानिए क्या बोले
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने मंगलवार को कहा कि उनका ग्रुप यूपी में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध है। अपनी पत्नी प्रीति के साथ महाकुंभ में आए गौतम अडानी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में भारी अवसर मौजूद हैं और प्रदेश सरकार विकास को लेकर जिस दिशा में काम कर रही है, उसमें अदाणी समूह का निरंतर योगदान रहेगा। अदाणी समूह उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध है।”
महाकुंभ के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, “यहां की भव्यता और व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं।” उन्होंने कहा, “इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं प्रबंधन संस्थान और औद्योगिक घराने के लिए शोध का विषय है। यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ।”