पैगंबर पर विवादित टिप्पणी विवाद में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की है और कहा कि उनका गुनाह माफी के काबिल नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक मुसलमान चैन से नहीं बैठ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया और कहा कि उनकी चुप्पी तकलीफदेह है।

वहीं, बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई राज्यों में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन अलर्ट है। उत्तर प्रदेश के जालौन, सीतापुर, आगरा और अलीगढ़ में पुलिस प्रशासन काफी चौकस है। इन इलाकों में पुलिस जवानों ने बाइक पर पेट्रोलिंग की। इसके साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि अगर दंगा फैलाने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई होगी।

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के विरोध में बीते शुक्रवार को देश के विभिन्न इलाकों में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें तोड़फोड़, आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाएं देखने को मिलीं। इन घटनाओं पर भी शफीकुर्रहमान ने बड़ा बयान दिया था।

उन्होंने कहा कि मजबूरन पत्थरबाजी करनी पड़ती है, इस हिंसा के लिए अकेले मुसलमान जिम्मेदार नहीं हैं। वहीं, कानपुर हिंसा में पुलिस की कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई, लेकिन सिर्फ मुसलमानों को इसका मुलजिम बनाना ठीक नहीं है।

पैगंबर पर टिप्पणी मामले में भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हालांकि, तभी से दोनों नेताओं की गिरफ्तारी मांग लागातर उठ रही है। उधर, कई जगह नूपुर शर्मा के समर्थन में रैली निकाली जा रही हैं। शुक्रवार (17 जून, 2022) को राजस्थान के झालावाड़ से कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा ने रैली निकाली और कहा कि भारत की बेटी के साथ पूरा हिंदू समाज खड़ा है। इससे पहले, गुरुग्राम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रैली निकालकर नूपुर शर्मा के साथ समर्थन जताया था।